उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महिलाओं को संसद में आरक्षण देने की वकालत की है. राज्यसभा के सभापति नायडू ने मुंबई में कहा, ‘हम ‘मदर इंडिया’ कहते हैं. हम ‘फादर इंडिया’ नहीं कहते हैं. यह दर्शाता है कि देश में महिलाओं को कितनी अहमियत दी जाती है. महिलाएं जनसंख्या का 50 फीसदी हैं. उनको संसद में भी आरक्षण मिलना चाहिए. उनको फंड और कार्य करने के लिए दिया जाना चाहिए.