पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को फ्रांस आने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने दूरभाष पर जॉनसन को निमंत्रण दिया और प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी । साथ ही उन्होंने उनसे द्वीपक्षीय, अंतरराष्ट्रीय और यूरोपीय मुद्दों पर एक-दूसरे के सहयोग करने पर भी बल दिया। मैक्रॉन के आमंत्रण से इतर जॉनसन इसी महीने फ्रांस में आयोजित जी-7 बैठक में भी आ सकते हैं जो समुद्र के किनारे बसे शहर बैरित्ज में 24 से 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जॉनसन ने गुरुवार को ब्रिटेन के सासंदों से कहा कि उन्होंने यूरोपियन यूनियन से समझौते पर दोबारा बातचीत न करने की स्थिति पर फिर से विचार करने का आग्रह किया था। इस समझौते को पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने समर्थन किया था पर जॉनसन ने इसे अस्वीकार्य किया था । उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह ब्रिटेन को बिना किसी समझौते के अलग कर लेंगे। यूरोपियन यूनियन ने जॉनसन के आग्रह को खारिज कर दिया है ।