जम्मू-कश्मीर : तीन साल में सुरक्षा बलों ने मारे 733 आतंकी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। सुरक्षा बल आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रभावी और निरंतर रूप से कार्रवाई कर रहे हैं। परिणामस्वरूप गत तीन वर्षों और चालू वर्ष के दौरान अब तक 733 आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया। हालांकि इस अवधि में 112 आम नागरिक भी मारे गए हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को राज्यसभा में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी घटनाओं में वृद्धि संबंधी एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2016 में 150, 2017 में 213, 2018 में 257 और मौजूदा वर्ष 2019 में 16 जून तक 113 आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि 2016 में 15, 2017 में 40, 2018 में 39 और मौजूदा वर्ष में 16 जून तक 18 नागरिक भी मारे गए।

आतंकियों को स्थानीय नागरिकों से मदद संबंधी एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल आतंकियों को सहायता प्रदान करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हैं और उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित के लिए समग्र विकास करने के लिए प्रधानमंत्री ने 80,068 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में सड़क क्षेत्र, विद्युत उत्पादन एवं पारेषण, स्वास्थ्य अवसंरचना, दो एम्स, आईआईटी एवं आईआईएम की स्थापना और पर्यटन संबंधी परियोजनाओं आदि के रूप में 63 प्रमुख विकास परियोजनाएं शामिल हैं। रेड्डी ने बताया कि हिमायत और उड़ान जैसी कई स्कीमों के तहत जम्मू और कश्मीर के युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान करने के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए सीएपीएफ के सिविक एक्शन प्रोग्राम के साथ-साथ वतन को जानो कार्यक्रम, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, खेलकूद इत्यादि पर विशेज जोर दिया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com