उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2019- 2020 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने ये कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर के मुताबिक साल 2018 की स्टेट पीसीएस मेन्स परीक्षा 18 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी. स्टेट PCS 2019 की परीक्षा की तारीखें प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए 15 दिसंबर, 2019 और मेन्स एग्जाम के लिए 20 अप्रैल, 2020 निर्धारित की गई हैं.