अनिल अंबानी की एक और कंपनी दिवालिया होने की कगार पर है. डिफेंस के क्षेत्र में कार्यरत रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के ऊपर 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है. कई महीने से कंपनी इसका ब्याज नहीं दे पा रही और आईडीबीआई बैंक ने इसके लिए कंपनी द्वारा प्रस्तावित समाधान योजना को मानने से इंकार कर दिया है. कंपनी को कर्ज देने वाले बैंक कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन करेंगे. इस मामले से जुड़े एक बैंकिंग सूत्र के हवाले से यह खबर दी है. कर्जदाताओं ने अब कंपनी के कर्ज के रेजोल्युशन यानी समाधान निकालने की संभावना से इंकार किया है.