प्रेस क्लब व पत्रकारों को अवास के लिए मिलेगी जमीन

प्रेस क्लब की 75वीं वर्षगांठ पर ममता बनर्जी ने की घोषणाा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की है कि कोलकाता प्रेस क्लब के निर्माण के लिए 3.5 कट्ठा जमीन आवंटित की जाएगी। इसके साथ ही जिन पत्रकारों के पास रहने के लिए अपना घर नहीं है, उन्हें घर बनाने के लिए 10 कट्ठा जमीन भी आवंटित करने का प्रस्ताव उन्होंने दिया है। प्रेस क्लब की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री वहां पहुंची थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब के लिए एक इमारत निर्माण के लिये रूबी में 3.5 कट्ठा जमीन कोलकाता मेट्रो डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने आवंटित की है। अगर प्रेस क्लब के सदस्य राजी हों तो वहां पक्का भवन निर्माण करने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नई इमारत तैयार करने में राज्य लोक निर्माण विभाग भी मदद करेगा।

इसके साथ ही ऐसे पत्रकार जिनका स्थाई आवास नहीं है, उनके लिए भी मुख्यमंत्री ने 10 कट्ठा जमीन भी आवंटित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उस जमीन पर सहकारी समिति का गठन कर पत्रकार अपने लिए फ्लैट निर्माण कर सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर को-ऑपरेटिव बैंक के जरिए ऋण देने की व्यवस्था भी केएमडीए की ओर से की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोलकाता प्रेस क्लब में छायाकारों के लिए भी सरकारी चिकित्सा सेवा भी शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि छायाकार कर्मी भी प्रेस क्लब का सदस्य बनकर राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली मैभे योजना यानि सरकारी तौर पर बिना शुल्क चिकित्सा की परियोजना का लाभ उठाने के हकदार हैं। उन्हें भी इसके अंतर्गत लाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के एक्रेडिटेड मीडिया कर्मियों के लिए पेंशन की व्यवस्था की है। धीरे-धीरे अधिक से अधिक मीडिया कर्मियों को इसके अधीन लाया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com