पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाए थी। 9 लीग मैचों में 5 मैच जीतकर 11 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के 12वें सीजन की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी। पाक टीम के इसी प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने रविवार को वाशिंगटन में जलसा कार्यक्रम के दौरान कहा है कि आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन के बाद वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ठीक कर देंगे। वाशिंगटन में पाकिस्तानियों से भरे एरेना में पीएम इमरान खान ने कहा, “मैं जब इंग्लैंड गया तो मैंने वहां क्रिकेट खेलना सीखा। जब हम वापस आए तो हमने अन्य खिलाड़ियों के स्टैंडर्ड को भी बढ़ा दिया। वर्ल्ड कप के बाद मैंने निर्णय लिया है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ठीक कर दूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “अगले वर्ल्ड कप में देखना और मेरे इन शब्दों को याद रखना। टीम अगला वर्ल्ड कप प्रोफेशनल तरीके से खेलेगी। हम सिस्टम ठीक करेंगे और नए टैलेंट के साथ आएंगें।” बता दें कि पाकिस्तान ने सिर्फ एक वर्ल्ड कप इमरान खान की ही कप्तानी में जीता है।