नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर दावा किया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत का ग्रोथ रेट 8 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगा. राजीव कुमार न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में सतत विकास के लक्ष्यों के विषय पर हाई लेवल पॉलिटिकल फोरम में बोल रहे थे. इस बैठक में कई देशों के प्रतिनिधी मौजूद थे. इस विजिट के दौरान उन्होंने ‘इंडिया इनवेस्टमेंट सेमिनार’ में एक छोटा सा भाषण भी दिया. इस दौरान राजीव कुमार ने कहा कि अगले पांच साल में मोदी सरकार मौजूदा विकास दर को सात फीसद से बढ़ाकर आठ से ज्यादा करना चाहती है. इसके लिए सरकार पूरी कोशिश में जुटी हुई है.