सदर विधायक ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप
रायबरेली : बीते 14 मई 2019 को हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महावीर महाविद्यालय के पास हुए प्रकरण को लेकर सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमेे में फाइनल रिपोर्ट लगा दिये जाने पर सदर विधायक अदिति सिंह ने रोष व्यक्त किया है। सदर विधायक ने कहा कि पुलिस द्वारा जांच कराकर यह रिपोर्ट लगायी गयी कि उन पर कोई हमला नहीं किया गया बल्कि आपस में टकराकर गाड़ियां पलट गयी थी। पुलिस द्वारा इस प्रकार की फाइनल रिपोर्ट लगाया जाना गलत है। उन्होनंे कहा कि मेरी गाड़ी में लोग थे उनका बयान नहीं लिया गया मेरा बयान भी पुलिस ने नहीं लिया। मेरी गाड़ी से पीछे आ रही गाड़ियों में बैठे लोगों के भी बयान नहीं लिये गये और पुलिस ने सत्ता के दबाव में फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
सदर विधायक ने पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाया कि वे अब तक के सबसे कमजोर एसपी हैं। पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिनके खिलाफ बलात्कार के मुकदमें हैं। एमएलसी के बड़े भाई पर भी मुकदमें हैं, वह भी खुले घूम रहे हैं। ऐसा पहली बार देखा जब रायबरेली जिले में पूरी तरह से सत्ता के इशारे पर गुण्डागर्दी चली और पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सत्ता के दबाव में मेरे द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें में जो फाइनल रिपोर्ट लगायी है मैं इसके खिलाफ कोर्ट जाऊगीं और डटकर न्याय की लड़ाई लडूगीं। उन्होंने कहा कि न बयान ही लिए गए और न ही ठीक से जांच की गई और मुकदमें क्लीनचिट दे दी गयी। अतिदि सिंह ने कहा कि मैं लड़ने वालों में से हूं, मैं कभी भी गलत चीज का समर्थन नहीं कर सकती, मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत होती है मैं जनता के बीच जाऊंगी और उनसे पूछूंगी। उन्होंने कहा मैं अखिलेश सिंह की बेटी हूं अहिंसा पर विश्वास करती हूं। मैं यहां से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लडूंगी। अभियुक्तों को उनकी सही जगह पहुंचा कर ही रहूंगी।