मृतकों के परिजनों को मिलेंगे साढ़े अट्ठारह लाख
सोनभद्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचे और हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद योगी ने कहा कि यह पाप कांग्रेस के समय में ही किया गया था। इस मामले की जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है। दस दिन के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उम्भा में पहुंचे सीएम ने पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए यूपी सरकार का खजाना खोल दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 12 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के साथ उभ्भा गांव के कार्यक्रम स्थल प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और 12 बजकर 23 मिनट पर पीड़ितों के परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतक सुखवंती की आश्रित पूनम को चेक दिया। साथ ही 21 घायलों के परिजनों को 50-50 हजार का चेक दिया। करीब दो बजे उन्होंने जिला अस्पताल जाकर घायलों और परिजनों से मुलाकात की।पीड़ितों ने कहा कि प्रधान पक्ष के लोग बच्चों को तालाब में फेंकने की धमकी देते हैं। पीड़ितों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की कि बच्चे जब मूर्तियां गांव में पढ़ने जाते हैं, वहां प्रधान पक्ष के लोग तालाब में फेंकने की धमकी देते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां पुलिस चौकी खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद करना सरकार की प्राथमिकता है।
सीएम ने कहा कि जो जहां पर खेत जोत रहा है, वहां वह जोतता रहेगा। इसके साथ ही मृतकों के खाते में चार लाख 12 हजार पांच सौ की राशि समाज कल्याण विभाग की ओर से भेजी गई है, जो सोमवार को खाते में पहुंच जाएगी। सीएम ने कहा कि सहायता राशि में बढाकर साढ़े 18 लाख कर दी जाएगी। इसी तरह घायलों की राशि बढ़ा कर ढाई लाख कर दी गई है, जो अलग-अलग किस्तों में दी जाएगी। साथ ही पीड़ित वनवासियों को कॉलोनी बनाकर एक-एक आवास दिया जाएगा।