विभाग को चूना लगा रहे अधिकारी

एसडीओ को बचाने में जुटे अधिशासी अभियंता

बरेली : योगी सरकार के सख्त निर्देश और लगातार प्रयास के बावजूद भ्रष्टाचार का सिलसिला जारी है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से विभाग को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि ज़्यादा बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं से सेटिंग की जा रही है और बिल को अपडेट करके थोड़ा पैसा विभागीय खाते में जमा करके बाकी रकम अधिकारी हजम कर लेते हैं। इस मामले में संवाददाता ने अधिशासी अभियंता नगर द्वितीय से लगातार संपर्क साधने व जानने की कोशिश की लेकिन अधिकारी द्वारा लगातार टालमटोल की जा रही है और जांच के नाम पर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह कनेक्शन एसडीओ अब्दुल्ला खान की आईडी से की गई है। खबर के ट्वीट किए जाने के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मामले का संज्ञान लिया गया तथा साक्ष्य मांगे गए थे। साक्ष्य देने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही अभी तक नहीं की गई। अधिशासी अभियंता नगर द्वितीय से जब बात की गई तो उन्होंने जवाब में इस भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश की और बताया कि गलती से ऐसा हुआ लेकिन अब बिल को सही कर दिया गया है जबकि बिल में अभी भी कोई बदलाव नही किया गया है। बता दें कि अधिशासी अभियंता अपने जूनियर अधिकारी एसडीओ अब्दुल्ला खान पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं और मामले को दबाने में लगे हुए हैं। फिलहाल, मुख्य अभियंता बरेली के तबादले के बाद भी अधिकारियों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com