‘विरासत’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और नायक जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी अभिनेत्री पूजा बत्रा ने कुछ दिनों पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर नवाब शाह से शादी रचा ली. ये शादी आर्य समाज में हुई. शादी के करीब 15 दिनों बाद इस एक्ट्रेस अपनी वेडिंग तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें कि ये शादी दिल्ली में परिवार और कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई. शादी के वक्त की एक फोटो पूजा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वो दुल्हन के लिबास में दिखी थीं. पूजा इस तस्वीर में अपनी मां से बातचीत करती नज़र आईं. ये दोनों सितारे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कल नवाब शाह ने भी पूजा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में पूजा रेड ड्रेस में बहुत ही हॉट नज़र आ रही हैं.