उच्च शिक्षा में सरकार की ओर से नई कोशिशें शुरू हुई हैं। सरकार ने ‘दीक्षारंभ’ और ‘परामर्श’ नाम की दो नई योजनाएं शुरू की है। जो इसी शैक्षणिक सत्र से देश भर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू होगी। UGC को इसे अमल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरूवार को इन दोनों ही योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें दीक्षारंभ योजना को छात्रों की मदद के लिए तैयार की गई है। जो एक तरीके का प्रबोधन कार्यक्रम (Induction program) होगा। जिसमें छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के साथ ही उसे संस्थान से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। इसी तरह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से शुरू की गई परामर्श योजना में उच्च शिक्षण संस्थानों को अपनी गुणवत्ता को मजबूत बनाने को लेकर मदद दी जाएगी। इनमें विश्वविद्यालय और कालेज दोनों ही शामिल हो सकेंगे। यह मदद NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) और UGC से जुड़े विशेषज्ञों की ओर से दी जाएगी।