पाकिस्तानी मीडिया से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया है. टेरर फंडिंग केस में उसकी गिरफ्तारी हुई है. लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त उसको गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तान में पंजाब के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने उसको गिरफ्तार किया है.
उसको न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस घटनाक्रम पर भारत सरकार की भी नजर है. हाफिज को ऐसे वक्त गिरफ्तार किया गया है जब कुछ दिनों के भीतर ही इमरान खान अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि जमात-उद-दावा आतंकी संगठन का सरगना हाफिज सईद 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों (26/11) का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है.