लखनऊ : ‘काव्य क्षेत्रे’ साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ रचनाकार, कवि, लेखक डॉ.सुरेश प्रकाश शुक्ल जो को काव्य क्षेत्रे काव्य किरीट सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान काव्य क्षेत्रे संस्था की ओर से वरिष्ठ रचनाकार नरेन्द्र भूषण, ओम नीरव, डा.अजय प्रसून और संस्था के महासचिव राजेंद्र कात्यायन ने प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हरि मोहन वाजपेई माधव भी उपस्थित थे। बाल निकुंज इंटर कालेज श्रीनगर, (मोहिबुल्लापुर) के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कवि और रचनाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत सोनी मिश्रा की वाणी वंदना से हुई। इसके बाद कवियों ने रसधार से सबको सराबोर कर दिया। ओम नीरव, डाॅ अजय प्रसून, नरेन्द्र भूषण, घनानंद पांडेय मेघ, रेनू द्विवेदी, भारती पायल, संजय सांवरा, अशोक शुक्ल अंजान, मिजाज लखनवी, हरि मोहन वाजपेई माधव, लक्ष्मी शुक्ला, डाॅ सुरेश प्रकाश शुक्ल और राजेंद्र कात्यायन ने “बारिश हो तो मन डरे, डूब न जाये खेत। सूखा पड़े न चैन है, उड़े सड़क पर रेत” रचना का काव्य पाठ किया।