गुरुवार को लाया जाएगा विश्वास प्रस्ताव
बेंगलुरु : पिछले कुछ सप्ताह से चल रहा कर्नाटक का सियासी संकट निर्णायक मोड़ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। राज्य की कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गुरुवार को विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा दिया गया विश्वास प्रस्ताव 18 जुलाई को विधानसभा में 11 बजे लाया जाएगा। उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि विपक्ष के नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था और आग्रह किया था कि इस प्रस्ताव पर आज ही विचार किया जाए। विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं से परामर्श करने के बाद यह तिथि तय की गई है, जिसकी विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने घोषणा की। बाद में स्पीकर ने सदन को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
उधर, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि गुरुवार को बहस के लिए विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक जेसी मधुस्वामी ने कहा कि पार्टी इसके लिए सहमत हो गई है। उन्होंने यह मांग की है कि जबतक सरकार बहुमत साबित नहीं करती, तबतक कोई बिल पेश न किया जाए।