देश के गृह मंत्री का पद ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में आए अमित शाह ने अब फारूक खान को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया है. जम्मू कश्मीर पुलिस में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद से रिटायर हुए फारूक खान 2016 से केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप के प्रशासक के तौर पर कार्यरत हैं. खबरों के मुताबिक तो वह लक्ष्यद्वीप के प्रशासक पद से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि फारूक के इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जाता है कि फारूक से केंद्र ने जम्मू कश्मीर में सेवाएं लेने की मंशा व्यक्त करते हुए यह पूछा था कि वह जम्मू लौटना चाहेंगे या लक्ष्यद्वीप में ही रहना चाहेंगे. फारूक ने कहा, सरकार की ईच्छा के अनुरूप वह देश सेवा के लिए तैयार हैं.