हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के घंघोट गांव की ललिता ठाकुर पुत्री यशपाल ठाकुर ने प्रथम प्रयास में ही जेआरएफ और नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है। ललिता ने बारहवीं की पढ़ाई हमीरपुर के एक निजी स्कूल से की। इसके बाद राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से वर्ष 2007 में कंप्यूटर साइंस में स्नातक की। इसके बाद पत्राचार के माध्यम से वर्ष 2018 में एमसीए की। अब पहले ही प्रयास में ललिता ने जेआरएफ नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया। ललिता विवाहित हैं और उसके दो बेटे हैं। ललिता ने इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को कड़ी मेहनत तथा लगन से इस परीक्षा की तैयारी करने की बात कही।