इस्लामाबाद : आम बजट में बिक्री कर में बढ़ोत्तरी को लेकर पाकिस्तान में कारोबारी आज शनिवार को देशव्यापी ‘शटर डाउन’ हड़ताल पर हैं। ये लोग सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी हड़ताल की वजह से पाकिस्तान में व्यापारिक गतिविधिया ठप्प है।विपक्षी राजनितिक दलों ने भी उनकी हडताल को समर्थन दिया है। समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक ऑल पाकिस्तान अंजुमाने तजरान (एपीएटी) ने पिछले हफ्ते शटर डाउन हड़ताल की घोषणा की थी। लाहौर, पेशेवर, कराची, मुल्तान और डीआई खान में कारोबारियों ने हड़ताल कर रखी है। तारिक रोड अलाइंस के अध्यक्ष ने कहा कि वो इस हड़ताल का समर्थन करते हैं । उन्होंने कहा कि तारिक रोड और बहादुराबाद के सारे बाजार बंद हैं।
एपीएटी के जनरल सेक्रेट्री व्यापार समुदाय एक है और पूरे बल के साथ शटर डाउन स्ट्राइक पर है। पूरे देश में व्यापारिक गतिविधियां बंद है । लाहौर में ट्रेडर्स अलाइंस बंद है पर दवा की दुकानें खुली है। मरजाकी अंजुमाने तजरान (पंजाब) के अध्यक्ष शरजील मीर ने कहा कि हम सभी कारोबारी एकजुट हैं और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कारोबारियों की एकता देखेगी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की इमरान सरकार ने अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज लेने का निर्णय लिया है जो मंजूर भी हो गया है लेकिन कर्ज की शर्तो ने आम आदमी और कारोबारियों को परेशान कर दिया है और वे सरकार का विरोध कर रहे है। कारोबारियों का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के इशारे पर बने बजट ने गरीबों की तकलीफे और बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझना चाहिए कि जब कारोबार ही नही बचेगा तो कर कहा से आयेगा।