मुंबई में पिछले सप्ताह से डेरा डाले कर्नाटक के 14 बागी विधायक साईं बाबा मंदिर के दर्शन करने शनिवार को शिरडी रवाना हो गए. कांग्रेस-जेडीएस के ये बागी विधायक अहमदनगर जिले के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर के दर्शन करेंगे. सूत्रों ने कहा, ”विधायक एक निजी विमान से शिरडी के लिए रवाना हो गए. वे आज बाद में लौटेंगे.” शुक्रवार को इन 14 विधायकों में से चार ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. इस्तीफा देने और कर्नाटक की 13 महीने पुरानी जेडीएस-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद विधायक पिछले शनिवार से मुंबई में डेरा डाले हुए हैं. गुरुवार को वे अपना इस्तीफा सौंपने बेंगलूरू गए थे, लेकिन उसी दिन मुंबई स्थित आलीशान होटल वापस आ गए थे. कर्नाटक विधानसभा का 11 दिवसीय मानसून सत्र शुक्रवार को शुरू हो गया.