नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की फाइनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी थी। फाइनल आंसर-की के आधार पर ही नतीजों की घोषणा की गई है। परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों को इस परिणाम का इंतजार था। रिपोर्ट के अनुसार, परिणाम जारी होने की संभावित तारीख 15 जुलाई 2019 बताई जा रही थी।