नई दिल्ली : भारतीय सेना ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने हाल में घुसपैठ की थी। सेना सूत्रों के अनुसार, उस इलाके में कुछ चीनी सैनिक नागरिकों के कपड़े में और गैरसैन्य वाहनों में सीमावर्ती क्षेत्र में आए थे। चीनी लोग वास्तविक नियंत्रण रेखा के अपने क्षेत्र में ही रहे, भारतीय क्षेत्र में कोई घुसपैठ नहीं हुई है। सूत्रों ने यह भी बताया कि जिस समय चीनी लोग सीमावर्ती डेमचॉक क्षेत्र में आए, उस समय भारतीय क्षेत्र में स्थित गांव के लोग तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे।