भारतीय सीमा में एक बार फिर चीनी सेना के घुसपैठ की खबरों का भारतीय सेना ने खंडन किया है. सेना ने कहा कि लद्दाख के दामचोक इलाके में 6 जुलाई को चीन के लोगों ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पार नहीं किया था. चीनी नागरिक अपनी सीमा में ही थे और वहीं से ही वे बैनर दिखा रहे थे. इससे पहले सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आई थीं कि चीनी सेना ने सिविल ड्रेस में लद्दाख सेक्टर में घुसपैठ की है. दावा किया जा रहा था कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन पर 5-6 जुलाई के बीच सिविल ड्रेस में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की थी.