यूपी में सात पुलिस उपाधीक्षक इधर से उधर

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सात पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानान्तरण कर दिया। इसमें सुरेन्द्र यादव को पुलिस उपाधीक्षक शामली के पद से हटाया दिया है। उन्हें वर्ष 1984 में कानुपर में हुए सिख विरोधी दंगों की जांच हेतु गठित एसआईटी से सम्बद्ध कर दिया गया है। सुरेश यादव के अलावा जिन उपाधीक्षकों का स्थानान्तरण हुआ है, उसमें तनु उपाध्याय को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक से गौतमबुद्धनगर पुलिस उपाधीक्षक, विनय कुमार गौतम को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक शामली, प्रदीप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक खीरी से पुलिस उपाधीक्षक शामली कर दिया गया है। इसी तरह से राकेश कुमार नायक को पुलिस उपाधीक्षक उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक खीरी, हरीशचन्द्र को पुलिस उपाधीक्षक शामली से पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ और अखिलेश कुमार सिंह को निरीक्षक यातायात व पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com