उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने 2020 में हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं (12वीं) के लिए परीक्षा शुल्क को छह गुना बढ़ा दिया है. पहले हाई स्कूल का परीक्षा शुल्क केवल 80 रुपये था, लेकिन अब बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षा शुल्क केवल 90 रुपये था लेकिन अब इसको बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है.