लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है. शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए मोर्टार दागे. पुंछ जिले के केजी और मनकोटे सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबरी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. एक महीने के अंदर कई बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है. भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के नापाक हरकत पर मुंहतोड़ जवाब दिया था. पाकिस्तानी सीमा पर तैनात आर्मी ने भारतीय सीमा की ओर मोर्टार दागे. पाकिस्तान के हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.