जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) नेता दिग्विजय चौटाला ने सिंगर डांसर सपना चौधरी पर एक विवादित बयान दिया था, जिस वजह से वे अब मुश्किल में फंस गए हैं। मामले में महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन(इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को नोटिस जारी कर दिया है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि दिग्विजय चौटाला ने महिला का अपमान किया है और ऐसा करने का उन्हें कोई हक नहीं। इसलिए उन्हें नोटिस भेजकर तीन दिन का समय दिया गया, ताकि वे स्पष्टीकरण दें।