योजनाएं शुरू हो जाने से बदलेगी बुन्देलखण्ड के विकास की तस्वीर बदलेगी : योगी

सीएम की अध्यक्षता में ‘बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड’ की प्रथम बैठक सम्पन्न

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड’ के पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा है कि वे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समग्र विकास के सन्दर्भ में ठोस कार्य योजना से सम्बन्धित प्रस्ताव प्रस्तुत करें। सरकार उन पर विचार कर उन्हें शीघ्र लागू करेगी। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के 07 जनपदों-झांसी, ललितपुर, जालौन, चित्रकूट, बांदा, महोबा तथा हमीरपुर में पाइप के माध्यम से पेयजल और सिंचाई के सम्बन्ध में योजनाओं की दिशा में शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य भी 3-4 महीनों में प्रारम्भ हो जाएगा। इन योजनाओं के प्रारम्भ हो जाने से बुन्देलखण्ड के विकास की तस्वीर बदलेगी।

मुख्यमंत्री यहां लोक भवन में ‘बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड’ के गठन के बाद बोर्ड की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विचारोपरान्त बुन्देलखण्ड में ‘बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड’ का कैम्प कार्यालय खोले जाने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद विकास योजना की बैठकों में ‘बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड’ के पदाधिकारियों व सदस्यों को भी सम्मिलित किया जाए। उनके आने-जाने, फूडिंग, लाॅजिंग की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड में स्पोट्र्स काॅलेज की स्थापना पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए किसी उपयुक्त स्थान को चिन्ह्ति किए जाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए बुन्देलखण्ड में 02 आवासीय विद्यालय भी स्थापित किए जाएंगे। इनके लिए भी स्थान की तलाश की जाए। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड, पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में निराश्रित गोवंश की देखभाल के लिए सरकार प्रति गोवंश प्रतिमाह 900 रुपए की राशि कृषकों के खाते में अन्तरित करेगी। इस योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बुन्देलखण्ड में गौशाला निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव नियोजन दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव सिंचाई टी0 वेंकटेश, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रशान्त त्रिवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, ‘बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड’ के अध्यक्ष कुं0 मानवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल व राजा बुन्देला व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com