कोलकाता/बेंगलुरु : पश्चिम बंगाल के 2014 में हुए बहुचर्चित खगरागढ़ ब्लास्ट के आरोपित आतंकी हबीबुर रहमान की निशानदेही पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने बेंगलुरू के एक गुप्त ठिकाने से अत्याधुनिक विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। मंगलवार को जांच एजेंसी की ओर से आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े आतंकी हबीबुर रहमान को गत 25 जून को बेंगलुरु से ही गिरफ्तार किया गया था। 2014 के ब्लास्ट के बाद से वह इस मामले में फरार था। एनआईए ने उसे वांछित घोषित किया था। 25 जून को गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया था और यहां एनआईए की हिरासत में रखकर उससे पूछताछ की जा रही थी।
इस बीच उसने खुलासा किया कि बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली थाना क्षेत्र में एक गुप्त ठिकाने पर वह हथियारों को एकत्रित करने और अत्याधुनिक विस्फोटक बनाने का काम करता था। उसकी निशानदेही पर गत सात जुलाई को ही एनआईए की टीम ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से देशी तकनीक से निर्मित पांच हैंड ग्रेनेड, एक टाइमर यंत्र, तीन इलेक्ट्रिक सर्किट, इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले तमाम तरह के संदिग्ध विस्फोटक और देशी तकनीक से रॉकेट बनाने वाले सामानों की जब्ती भी हुई है। इसके अलावा वहां से एक बंदूक और अन्य धारदार हथियार भी मिले हैं। इन सभी विस्फोटकों को जब्त कर लिया गया है।