केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 को दो दिवसीय समारोह का करेंगे उद्घाटन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निवेश के लिए दूसरा शिलान्यास समारोह (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2) का आयोजन 28 व 29 जुलाई को राजधानी लखनऊ में होगा। इस आयोजन में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति समेत करीब 2000 उद्यमी शामिल होंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के आयोजन के संबंध में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। श्री महाना ने बताया कि 28 और 29 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी-2 का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि दूसरे दिन उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू इसका समापन करेंगे।
औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि आयोजन के दौरान प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये के 215 निवेश प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख उद्योगपति अपने प्रोजेक्टस के बारे में भी बताएंगे। आयोजन में भाग लेने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अहमद ई एल शेख, आईटीसी लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव संजीव पुरी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और सैमसंग इंडिया के प्रेसीडेंट सीईओ एस सी हांग शामिल हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले साल फरवरी में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया था, जिसमें चार लाख 68 हजार करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षरित हुए थे। इसके करीब पांच माह बाद जुलाई में ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-1 का आयोजन हुआ था। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 61 हजार 846 करोड़ के 81 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। पिछले वर्ष का ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मात्र एक दिन का था, लेकिन इस बार दो दिन का समारोह आयोजित किया जा रहा है।