सब्यसाची के खिलाफ तृणमूल ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

कोलकाता : आखिरकार तृणमूल कांग्रेस ने विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। मंगलवार को नगर निगम के उप मेयर तापस राय ने 35 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ यह अविश्वास प्रस्ताव नगरपालिका चेयर पर्सन कृष्णा चक्रवर्ती के पास जमा किया है। दोपहर एक बजे के करीब यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। अब सात से 15 दिनों के भीतर बोर्ड मीटिंग की जाएगी जिसमें नए मेयर का चुनाव और नया बोर्ड गठित करने का काम किया जाएगा।

कृष्णा चक्रवर्ती ने बताया कि तृणमूल के 39 पार्षदों में से 35 ने हस्ताक्षर किया है। बाकी चार में से एक खुद सब्यसाची दत्त हैं और अन्य तीन पार्षदों ने हस्ताक्षर नहीं किया है। कृष्णा ने बताया कि आगामी सात से 15 दिनों के भीतर बोर्ड मीटिंग की जाएगी और मेयर के तौर पर सब्यसाची पर अविश्वास प्रस्ताव को वोटिंग प्रक्रिया के जरिए पास कराना पड़ेगा। उस दिन अगर एक तिहाई पार्षदों ने सब्यसाची के खिलाफ वोटिंग की तो उन्हें मेयर पद से हटाकर किसी और की नियुक्ति होगी। जिसे पार्षद सर्वसम्मति से चुनेंगे उन्हें विधाननगर नगर निगम का मेयर निर्वाचित किया जाएगा।

इधर सब्यसाची दत्त ने कहा कि मैंने तो सोचा था कि सभी 40 पार्षद इस पर हस्ताक्षर करेंगे लेकिन कम हो गए हैं। जिस दिन अविश्वास साबित करना होगा उस दिन और संख्या घटेगी। उन्होंने कहा कि लिखित तौर पर मेरे पास अविश्वास प्रस्ताव के लिए अभी नगर निगम की ओर से निर्देश आना बाकी है। वह आएगा उसके बाद जो कदम उठाना है उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि जितने दिनों तक मेयर के तौर पर मेरा दायित्व है उसे पालन करूंगा। उससे मुझे कोई नहीं रोक सकता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com