गोरखपुर : महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में रेलवे सुरक्षा बल क्रीड़ा संघ, पूर्वोत्तर रेलवे के तत्त्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में 05 जुलाई, 2019 से चल रही 28वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केबाल प्रतियोगिता के चैथे दिन फाइनल मुकाबला उत्तर रेलवे एवं दक्षिण रेलवे के बीच खेला गया, जिसमें उत्तर रेलवे ने 27-24 अंकों से दक्षिण रेलवे को पराजित विजेता का खिताब हासिल किया। महाप्रबन्धक श्री राजीव अग्रवाल ने विजेता एवं उपजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री आनन्द प्रकाष, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल श्री अतुल श्रीवास्तव, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल डा0 एस.के.सैनी, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, खेल प्रेमी एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।
फाइनल मुकाबले में उत्तर रेलवे एवं दक्षिण रेलवे के बीच खेले गये प्रतियोगिता में प्रारम्भ से ही उत्तर रेलवे ने बढ़त बनाये रखा। प्रथम क्वार्टर में उत्तर रेलवे के 11 अंक तथा दक्षिण रेलवे ने 4 अंक प्राप्त किया, द्वितीय क्वार्टर में उत्तर रेलवे ने 17 एवं दक्षिण रेलवे ने 12 अंक प्राप्त किया । तृतीय क्वार्टर में उत्तर रेलवे ने 24 एवं दक्षिण रेलवे ने 16 अंक प्राप्त किया तथा अन्तिम एवं निर्णायक क्वार्टर में उत्तर रेलवे ने 27 एवं दक्षिण रेलवे ने 24 अंक प्राप्त किया। इस प्रकार अन्तिम क्वार्टर में मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। उत्तर रेलवे की तरफ से राजेष दहिया ने सर्वाधिक 17 अंक बनाया तथा प्रभजोत सिंह ने 6 अंक बनाया । इसके मुकाबले में दक्षिण रेलवे के जी. मुरगन ने 8 अंक बनाया तथा प्रदीप ने 6 अंक बनाया।
प्रतियोगिता में तीसरे एवं चतुर्थ स्थान के लिये मैच 8 जुलाई,2019 को पूर्वोत्तर रेलवे एवं पूर्व रेलवे के बीच खेला गया, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे ने 31-08 से पूर्व रेलवे को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस जीत में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों में भीम सिंह, रणजीत सिंह एवं अजीत तिवारी का विषेष योगदान दिया ।
महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने विजेता एवं उपजेता टीमों सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 9 टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्षन करने का अवसर प्राप्त होता है, जिससे उनकी प्रतिभा का आकलन कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय टीमों में चयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्षन किया, जिसके लिये खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति को बधाई दी। इसके पूर्व, महाप्रबन्धक एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों ने पूरी तन्मयता के साथ अपने कौषल का प्रदर्षन किया, जिसके लिये आप सभी को बधाई ।