अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में कृषि वैज्ञानिकों की क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने नरेंद्र उद्यान में आचार्य नरेंद्रदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सौ छात्रों की क्षमता के छात्रावास का शिलान्यास कर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. जेएस संधू की महत्वाकांक्षी योजना 750 किलोवाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम का विश्वविद्यालय परिसर में लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी व उत्तराखंड के कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों की 26वीं वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के मुख्य वैज्ञानिकों के अलावा प्रदेश के कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक कृषि प्रसार डॉ. एके सिंह, प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद उपस्थित हैं। इस वर्ष 26वीं वार्षिक कार्यशाला का मेजबान नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय है। इस जोनल कार्यशाला में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 84 कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक व विषय वस्तु विशेषज्ञ अपनी एक वर्ष की कार्य प्रगति व अगले एक वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। कार्यशाला का समापन 9 जुलाई को होगा।