खुफिया जानकारी से पता चला है कि पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने हाथ मिला लिया है. बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने बालाकोट पर हवाई हमला कर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था. जिसके बाद हक्कानी नेटवर्क ने तालिबान जैसे अफगान विद्रोही समूहों के साथ हाथ मिला लिया है. पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में बना हुआ है. साथ ही बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने से बचाने के लिए पाकिस्तान के आतंकी संगठन अफगानिस्तान में सीमा पार लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं.