जौनपुर : प्रशासनिक व पुलिस महकमे के आला अफसरों की रविवार को औचक छापेमारी में जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गई। छापेमारी में कारागार परिसर से 13 मोबाइल फोन के अलावा शराब भरी शीशियां बरामद हुईं। जिलाधिकारी जेल प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने दोपहर करीब तीन बजे मातहतों के साथ जिला कारागार में आकस्मिक छापेमारी की। चेकिंग के दौरान बैरक नंबर-एक में विचाराधीन बंदी के पास से एक जबकि कार्यालय से 12 मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके अलावा चार-पांच शीशियों में शराब भी बरामद हुई है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि यह गंभीर मामला है। जेल प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा। वहीं जेलर का कहना है कि पिछले दो दिन कारागार प्रशासन की चेकिंग में बरामद हुए 12 मोबाइल फोन कार्यालय में रखे गए थे। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान आज हुई छापेमारी में इन्हें भी आला अधिकारियों को सौंप दिया गया।