लोकसभा चुनाव से ऐन पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक साथ महासचिव बनाया गया था. साथ ही प्रियंका को पूर्वी यूपी और सिंधिया को पश्चिम यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन दोनों नेता पूरी तरह से फेल रहे. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए सिंधिया ने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रियंका गांधी भी अपने पद से इस्तीफा देंगी, क्योंकि सिंधिया की तरह उनकी भी जिम्मेदारी बनती है?