यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन की बैठक में विचार-विमर्श
लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों के संगठन यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय कमेटी की बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा रोडवेज बसों के समानांतर प्राइवेट बसों को चलाने की योजना का विरोध करने पर विचार किया गया एवं रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि रोडवेज बसों के समानांतर प्राइवेट बसों के संचालन से परिवहन निगम को राजस्व का नुक़सान होगा। परिवहन निगम पहले से ही डग्गामार वाहनों की वजह से घाटे में चल रही है।
बैठक में क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, एन एन पांडेय, मनीराम, रामानंद सोनकर, रमेश प्रताप सिंह, परमानन्द पांडेय, एसपी सोनकर, समर अली, सुधीर कुमार, प्रमोद शुक्ला, बबलु सेख, राजेश मिश्रा, रामबालक समेत तमाम कर्मचारी मौजूद थे।