तनुश्री दत्ता ने ओशिवाड़ा पुलिस स्टेशन द्वारा फाइल की गई बी-समरी रिपोर्ट, जिसमें नाना पाटेकर को यौन शोषण के केस में क्लीन चिट दी गई थी, का विरोध किया है. तनुश्री के वकील नितिन सतपुते ने मुंबई के अंधेरी के रेलवे मोबाइल कोर्ट में उनका प्रतिनिधित्व किया. तनुश्री को कोर्ट ने बी-समरी के खिलाफ प्रोटेस्ट पेटिशन फाइल करने का समय दिया था. इस मौके पर तनुश्री दत्ता की पूरी लीगल टीम कोर्ट में मौजूद थी. हालांकि ओशिवाड़ा पुलिस स्टेशन का एक भी अफसर उस समय कोर्ट में मौजूद नहीं था. कोर्ट ने तनुश्री के केस की डेट आगे बढ़ाकर 7 सितम्बर 2019 कर दी थी.