आम बजट में अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस में बढोतरी के बाद राज्य सरकार द्वारा इन उत्पादों पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) बढाए जाने के बाद राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पौने पांच रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. नयी दरें आंशिक रूप से शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गयीं. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आम बजट में विशेष उत्पाद शुल्क एक रुपये और पथ उपकर में एक रुपये बढोतरी करने की घोषणा की. इसके बाद राज्य सरकार ने देर रात एक नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल पर वैट को 26 से बढाकर 30 फीसदी और डीजल पर वैट को 18 से बढ़ार 22 फीसदी कर दिया.