सुरेश खन्ना ने मलिन बस्तियों का निरीक्षण कर सुनी समस्याएं

लखनऊ। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बारिश के मौसम में मलिन बस्तियों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनी और उसके जल्द निस्तारण का आदेश दिया। सुरेश खन्ना लखनऊ में बरफखाना मलिन बस्ती, पुराना किला मलिन बस्ती, कायम खेड़ा मलिन बस्ती, नवाज खेड़ा मलिन बस्ती तथा छेदी खवास खेड़ा मलिन बस्ती गये थे। शनिवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के संयोजक सुनील मिश्रा के साथ मलिन बस्तीयों में गए और वहां निरीक्षण किया।

निरीक्षण में सबसे पहले मंत्री सुरेश खन्ना नगर निगम के वार्ड चन्द्रभानु गुप्त मोती नगर के कायम खेड़ा एवं नवाज खेड़ा का स्थल निरीक्षण किया गया। नवाज खेड़ा एवं कायम खेड़ा में क्षेत्रीय लोगों ने सीवर की समस्या बतायी। इस पर मंत्री ने जलकल के महाप्रबन्धक को इसका निस्तारण करने को कहा। विष्णु कुमार गर्ग ने अपने मकान का दाखिल खारिज की अर्जी दिए जाने के कुछ माह बीतने के बाद भी कार्यवाही न होने की बात बताई। जिस पर सुरेश खन्ना ने तत्काल कार्यवाही का आदेश दिया। इसी दौरान कुछ लोगों ने सब्जीमण्डी जाने वाले अधूरे मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने तथा नेवाज खेड़ा मार्ग की सड़क पटरी पर जलभराव की समस्या के निदान हेतु इण्टर लाकिंग टाइल्स लगवाये जाने का अनुरोध किया।

मंत्री सुरेश खन्ना ने जोन दो के अधिकारी बिन्नो रिजवी को सब्जी मण्डी मार्ग के अधूरे निर्माण को पूर्ण कराये कराये जाने तथा जलभराव की समस्या के निदान हेतु सडक पटरी पर इण्टर लाकिंग टाइल्स लगवाये जाने के निर्देश दिये। कुछ लोगों के कहने पर मंत्री ने नवाज खेड़ा मलिन बस्ती में पुराने पकड़िया के पेड़ को कटवाने को भी आदेशित किया। जब नगर आयुक्त ने वन विभाग की एनओसी मिलते ही पेड़ कटवाने की बात कही। वहां से निकलकर मंत्री छेदी खवास खेड़ा मलिन बस्ती का निरीक्षण करने पहुंचें, जहां पर लोगों को कूड़ा के संबंध में जागरुक रहने और इसको हटाने के लिए तैयार रहने को कहा। खन्ना ने यहां पर डस्टबिन का वितरण भी किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com