लखनऊ। भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. मुखर्जी की कश्मीर सरकार की पुलिस हिरासत में ही मृत्यु हो गई थी। जबकि जनसंघ, उनकी माता और आरएसएस परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या कराई गई थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने के विरोधी थे। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करके कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने का अपनी अंतिम सांस तक प्रयास करने वाले महान शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी तथा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
श्यामा प्रसाद को याद करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट करके कहा कि ‘वही राष्ट्र वास्तव में महान है जिसके पास सैनिक शक्ति एवं ताकत है, किन्तु जो स्वार्थ हेतु उसका दुरूपयोग नहीं करता है। महान शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक, श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन!‘ वहीं, राजधानी स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में मुखर्जी के प्रतिमा पर महापौर संयुक्ता भाटिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा, चिकित्सक, कर्मचारी और नेताओं ने पुष्प अर्पित की।