शनिदेव का नाम आते ही लोगों के मन में कई तरह की बातें घूमने लगती है। शनिदेव को यम, काल, दुख तथा मंद कहा जाता है। कहते हैं शनि की विशेष कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन कुछ कार्य को नहीं करना चाहिए वरना इससे शनिदेव नाराज हो जाते हैं और आपकी हंसती-खेलती जिंदगी में परेशानियां आ जाती हैं। आइए जानते हैं कौन से वो काम है जिसे शनिवार के दिन नहीं करते हैं।
लोहा
ज्योतिषशास्त्र में लोहे और उससे बनी धातु को शनि की वस्तु बताया गया है। ऐसे में यदि आप शनि दोष से बचना चाहते हैं तो शनिवार के दिन लोहे का कोई सामान भूलकर भी घर में न लाएं। बल्कि शनिवार के दिन उपाय के रूप में लोहे के दान का विधान है।