हज यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा मदीना

जेद्दा : भारतीय हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब में मदीना पहुंच गया है। इस जत्थे में 419 श्रद्धालु शामिल हैं। सउदी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘सऊदी गजट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय राजदूत औसाफ सईद, महावाणिज्य दूत नूर रहमान शेख और हज कौंसल वाई सबीर ने गुरुवार को मदीना स्थित शहजादा मुहम्मद बिन अब्दुल अजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हजयात्रियों की अगवानी की। भारतीय हज मिशन के अधिकारियों ने बताया कि सभी हजयात्रियों का स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें मदीना के मध्य इलाके में स्थित मस्जिद-ए-नबवी के पास ठहराया गया है।

विदित हो कि सऊदी अरब ने इस साल एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय हज यात्रियों के कोटा को 1,70,000 से बढ़ाकर 2,00,000 कर दिया है। इससे अब हर साल तीस हजार अतिरिक्त लोग हज कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पहला चार्टर्ड विमान ने 419 हज यात्रियों को लेकर बुधवार देर रात नई दिल्ली से उड़ान भरा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com