खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार डीसीएम, तीन की मौत

देवां से रायबरेली जा रही थी डीसीएम, शहीद पथ पर हादसा

लखनऊ : पीजीआई क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम खड़े ट्रक में घुस गयी। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में डीसीएम का चालक और परिचालक केबिन में फंस गए। चपेट में आकर ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, दुकान के पास खड़ा मजदूर, व एक अज्ञात युवक घायल हो गया, जिसे पास के लोकबंधु अस्पताल भेज दिया गया। घायल मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जब कि अज्ञात युवक का इलाज चल रहा है।
इंस्पेक्टर पीजीआई अशोक कुमार सरोज के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे, शहीद पथ पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के सामने यूकेलिप्टस की हरी लकडियों से भरा ट्रक खड़ा था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम खड़े ट्रक में घुस गई, जिससे उसमें बैठे तीनों लोग फंस गए।

पुलिस का कहना है कि इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला और उतरठिया के पास सर्विस रोड से शहीद पथ से नीचे उतर आया। ओवर लोड ट्रक नियंत्रण खोने से रायबरेली रोड पर खड़े ऑटो रिक्शा, बिजली के खम्भों और अंजली स्वीट हाउस के बाहर बैठे मजदूर को रौंदता हुआ करीब पौने छह बजे दुकान में घुस गया। वहीं इस हादसे में डीसीएम के चालक रामपुर निवासी एहसान (35), डीसीएम में सवार रामपुर निवासी फिरासत उर्फ गुड्डू और इसरार (42) निवासी कुर्री सुदौली, रायबरेली की मौत हो गयी।

शहीद पथ पर दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम धान की भूसी देवां में उतारकर वापस रायबरेली जा रही थी। मृतक के रिश्तेदार उमर ने बताया कि डीसीएम में सवार फिरासत अली, एहसान अली, क्लीनर मुजाहिद उर्फ बिंदू थे। सभी रामपुर निवासी हैं। इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि डीसीएम का केबिन ट्रक में पीछे से घुसने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे केबिन को काट कर तीनों को निकाल कर ऐपेक्स ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं क्लीनर मुजाहिद उर्फ बिंदू 25 का इलाज ऐपेक्स ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com