नहीं था अग्निशमन उपकरण, चार दमकल की गाडियों ने बुझाई आग
लखनऊ : पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग बाजार स्थित श्रीमती साड़ी शोरूम में मंगलवार भीषण आग लग गयी। आग लगते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। शोरूम संचालक ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की चार गाडियां और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी। आधे घण्टे की मशक्कत के बाद आग आग पर काबू पाया गया।
आलमबाग के विषेशवरनगर निवासी विनीत सिंह की तेलीबाग बाजार मे श्रीमती साडी शोरुम है। उसी के उपरी मंजिल पर राधे कृषन फर्नीचर का भी शोरूम है। मंगलवार सुबह 11 बजे बजे दिन मे इंवर्टर की शार्ट सर्किट से आग लग गयी और दोनों शोरुम में धुआं भर गया, जिससे वहां के बाजार मे अफरा-तफरी मच गयी। दोनो शोरुम के कर्मचारियों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की और शोरुम मे लगे कांच के दरवाजे को तोडकर धुआं निकलने की ब्यवस्था की। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की चार गाडियों ने कडी मशक्कत कर आग को काबू कर लिया। आग लगने से जानमाल की हानि नहीं हुई। वहीं शोरुम के मालिक विनीत सिंह चौहान ने बताया कि लाखों के माल का नुकसान हो गया है ।
पीजीआई क्षेत्र मे रोजाना नये नये प्रतिष्ठानों व एक से अधिक मंजिल के शोरुम खुलते जा रहे है लेकिन सुरक्षा मानको दृष्टि से किसी भी शोरुम पूरे उपकरण नहीं है न तो किसी के पास फायर बिग्रेड की एनोसी ही है । उच्चधिकारियों की मिली भगत से धडल्ले से मानकों के विपरीत भवन निर्माण कर शोरुम व मिनी माल खोले जा रहे। श्रीमती साडी शोरुम मे यदि सुरक्षा उपकरण होते तो इतना बडा हदसा नहीं होता।