देश में अभी 462 पावर प्लांट्स हैं. ये पूरे देश को 274,980 मेगावॉट बिजली सप्लाई कर रहे हैं. हालांकि अब भी देश में खराब वितरण प्रणाली और देखरेख के अभाव में कई घरों को बिजली नहीं मिल पा रही है. लेकिन देश में अभी कुल 98 पावर प्लांट्स का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा 30 प्लांट्स और बनाने की तैयारी है, लेकिन इसके लिए विभिन्न प्रकार के क्लियरेंस की जरुरत है. जिन 98 पावर प्लांट्स का निर्माण हो रहा है, उनके पूरा होने पर देश को अतिरिक्त 77,030.65 मेगावॉट बिजली मिलेगी. देश के किसी भी हिस्से में बत्ती गुल नहीं होगी.