उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग UPSSSC ने अपने 21 विभागों में जूनियर असिस्टेंट की 1186 रिक्तियां निकाली हैं. इसमें आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करें. यूपीपीएसएसएससीम में इस साल बड़ी संख्या में भर्ती निकली हैं. इसकी सबसे खास बात है कि सभी 21 विभाग सिर्फ 12वीं पास लोगों को जॉब ऑफर कर रहे हैं. इसमें 20 जुलाई तक आवेदन और फिर फॉर्म भरने के बाद 27 जुलाई तक इसमें सुधार कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.