लखनऊ : सिटी परिवहन ने राजधानी लखनऊ में स्मार्ट कार्ड में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी है। इससे दैनिक यात्री अब मैनुअल एमएसटी के बजाए स्मार्ट कार्ड में एमएसटी बनवाकर सिटी बसों और इलेक्ट्रिक बसों से सफर कर सकेंगे। सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक आरिफ सकलैन ने बताया कि स्मार्ट कार्ड में एमएसटी की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है। इससे दैनिक यात्री अब मैनुअल एमएसटी के बजाए स्मार्ट कार्ड में एमएसटी बनवाकर सिटी बसों और इलेक्ट्रिक बसों से सफर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड में एक माह के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस की एमएसटी 1920 रुपये में बनेगी। इससे यात्री शहर के किसी भी हिस्से तक सफर कर सकेंगे। पहली बार स्मार्ट कार्ड में एमएसटी बनवाने पर 50 रुपये शुल्क देना होगा। इस कार्ड को यात्री आजीवन इस्तेमाल कर सकेंगे।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्मार्ट कार्ड में एमएसटी शहर के चार जगहों पर बनेगी। इसके लिए यात्री को एक फार्म भरना होगा जिसमें फोटो और पते का प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लगानी होगी। स्मार्ट कार्ड में एमएसटी दो तरह की जारी होगी। सिटी बस में सभी रूटों के लिए यात्रियों को एक माह की वैधता के लिए 1680 रुपये देना होगा,जबकि वातानुकूलित (एसी) इलेक्ट्रिक सिटी बसों में 1920 रुपये देना होगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड में एमएसटी चारबाग बस स्टेशन, दुबग्गा सिटी बस डिपो,गोमतीनगर स्थित सिटी बस डिपो, हजरतगंज सप्रू मार्ग परिवहन निगम कार्यालय में बनना शुरू हो गई है। यात्री अब यहां पर एमएसटी बनवा सकते हैं।