हल्की बारिश में ही गिरा बीएमएस कार्यालय का छज्जा

बार-बार महापौर से लगाई गुहार फिर भी नहीं हुआ मरम्मत

लखनऊ। हल्की बारिश में ही कैसरबाग के नवीन मार्केट स्थित भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय का छज्जा गिर गया। यह तो संयोग रहा कि पास ही खड़े दो लोग बाल-बाल बच गये, वरना सुबह-सुबह बड़ा हादसा होने के साथ ही बड़ा बवाल हो सकता था। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के पदाधिकारी कई बार नगर निगम के अधिकारियों और महापौर से मरम्मत कराने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यही नहीं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के यहां उम्मीद लेकर पहुंचे पदाधिकारियों को उस समय काफी निराशा हुई, जब वे दूसरों से मिलते रहे लेकिन मजदूर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात का उनके पास समय नहीं रहा।

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सह संगठन मंत्री जगदीश वाजपेयी ने बताया कि नगर निगम के भवन छह न्यू मार्केट कैसरबाग के ऊपरी मंजिल पर मजदूर संघ सहित कई संगठनों के कार्यालय हैं। इसका छत बहुत दिनों से जर्जर हो गया है। प्रदेश सरकार बार-बार कामों में तेजी और गुणवत्ता की बात करती है लेकिन इन कार्यालयों की छत कब गिर जाएगी, इसका भरोसा नहीं है। कई बार इसके लिए महापौर संयुक्ता भाटिया से भी मिला गया, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के पास भी हम लोग मिलने गये थे। वहां उम्मीद थी कि वे इस पर अवश्य ध्यान देंगे लेकिन ध्यान देना तो दूर वे दूसरों से मिलते रहे लेकिन हम लोगों को समय नहीं दे पाये। इस कारण हम लोग लौट कर चले आए। उन्होंने कहा कि कहने के लिए तो अपनी सरकार है, लेकिन संगठनों का काम होना तो दूर लोग सुनते नहीं। लगता है कि इनसे उम्मीद करना ही बेमानी है। उन्होंने बताया कि छह जुलाई को कानपुर में भारतीय मजदूर संघ की बैठक है। इसके बाद भी यदि जल्द मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो मजदूर संघ 22 जुलाई को नगर निगम कार्यालय के आगे धरना देगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com