SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा परीणाम की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. बता दें, ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 8 और 9 जून तक आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है, उन्हें 20 जुलाई को आयोजित होने वाली एसबीआई मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.